150th birth anniversary of MahatmaGandhi | Gandhi Jayanti several leaders including PM Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at RaJghat

2018-10-02 627

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौक पर मंगलवार को स्वच्छता और ऊर्जा नवीकरणीय से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से एक जारी एक बयान में कहा गया- “गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री का सारा ध्यान स्वच्छता और ऊर्जा नवीकरणीय पर रहेगा।”

पीएम मोदी ने सुबह राजघाट जाकर गांधी जी पुष्प चढ़ाए और उसके बाद वे विजय घाट गए जहां उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर का भी जन्मदिन है। आज के दिन को 150वीं गांधी जयंती के तौर पर मनाया जा रहा है।



https://www.livehindustan.com/live-blog/live-updates-on-gandhi-jayanti-several-leaders-including-pm-modi-pay-tribute-at-rajghat--